महंगे दिन / खुदरा महंगाई दर के एक दिन बाद थोक महंगाई के आंकड़े भी बढ़कर आए, दिसंबर में 2.59% रही; 7 महीने में सबसे ज्यादा

नई दिल्ली. दिसंबर में खुदरा महंगाई ही नहीं थोक महंगाई दर में भी इजाफा हुआ। थोक महंगाई दर पिछले महीने 2.59% रही। यह 7 महीने में सबसे ज्यादा है। इससे पहले मई 2019 में 2.79% रही थी। नवंबर में 0.58% थी। आलू और प्याज जैसी वस्तुओं की कीमतें बढ़ने की वजह से थोक महंगाई दर में इजाफा हुआ। खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर नवंबर में 11% के मुकाबले दिसंबर में 13.12% रही। गैर-खाद्य वस्तुएं करीब पिछले महीने करीब चार गुना महंगी हो गईं। इनकी थोक महंगाई दर दिसंबर में 7.72% रही। नवंबर में 1.93% थी। इससे पहले सोमवार को खुदरा महंगाई दर के आंकड़े आए। यह दिसंबर में 7.35% रही। यह साढ़े पांच साल में सबसे ज्यादा है।


थोक महंगाई दर में लगातार दूसरे महीने इजाफा





































मई2.79%
जून2.02%
जुलाई1.08%
अगस्त1.17%
सितंबर0.33%
अक्टूबर0.16%
नवंबर0.58%
दिसंबर2.59%

आलू 45%, दालें 13% महंगी हुईं























































वस्तुनवंबर में थोक महंगाई दरदिसंबर में थोक महंगाई दर
खाद्य11.08%13.24%
गेहूं8.02%8.44%
दालें16.59%13.11%
सब्जियां45.32%69.69%
आलू-8.51%44.97%
प्याज172.30%455.83%
फल4.32%3.51%
दूध1.60%2.64%
अंडा, मांस, मछली8.15%6.21%