नई दिल्ली. एचडीएफसी बैंक को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 7,416.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। यह 2018 की दिसंबर तिमाही के प्रॉफिट (5,585.9 करोड़ रुपए) के मुकाबले 32.8% ज्यादा है। बैंक की आय 30,811.27 करोड़ रुपए से बढ़कर 36,039 करोड़ रुपए पहुंच गई।
नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.2% पर स्थिर
ब्याज से आय बढ़कर 14,172.9 करोड़ रुपए रही। 2018 की दिसंबर तिमाही में ब्याज से 12,576.8 करोड़ रुपए की आय हुई थी। अन्य आय 4,921.01 करोड़ रुपए से बढ़कर 6,669.3 करोड़ रुपए पहुंच गई। बैंक के एडवांस की ग्रोथ 19.9% और डिपॉजिट की 25.2% रही। नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.2% पर स्थिर रहा।
एनपीए के लिए 3043.56 करोड़ रुपए की प्रोविजनिंग
दिसंबर तिमाही में ग्रॉस एनपीए 1.38% से बढ़कर 1.42% और नेट एनपीए 0.42% से बढ़कर 0.48% हो गया। प्रोविजन की कुल राशि 2,211.53 करोड़ रुपए के मुकाबले 3,043.56 करोड़ रुपए पहुंच गई। इसमें से 3,043.56 करोड़ रुपए एनपीए की प्रोविजनिंग है।