साउथ एशियन गेम्स / भारत 63 स्वर्ण सहित 125 पदक के साथ शीर्ष पर, छठी बार 100 से ज्यादा मेडल मिले

खेल डेस्क. भारतीय खिलाड़ियों ने साउथ एशियन गेम्स में रिकॉर्ड छठी बार 100 से अधिक मेडल जीत लिए हैं। भारत को अब तक गेम्स में 63 गोल्ड, 41 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज सहित 125 मेडल जीते हैं। मेजबान नेपाल 101 मेडल के साथ दूसरे नंबर पर है। वेटलिफ्टिंग इवेंट के मुकाबले गुरुवार से शुरू हुए। पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने चार गोल्ड जीते।


एशियन चैम्पियनशिप की सिल्वर मेडलिस्ट झिलि डालेबेहरा ने 45 किग्रा कैटेगरी में 151 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड जीता। 49 किग्रा कैटेगरी में 18 साल की स्नेहा सोरेन ने 157 किग्रा वजन उठाया और टॉप पर रहीं। 55 किग्रा में कॉमनवेल्थ की गोल्ड मेडलिस्ट सोरोखाईबाम देवी ने 181 किग्रा वजन और सिद्धांत गोगोई ने 61 किग्रा कैटेगरी में 264 वजन उठाकर गोल्ड पर कब्जा किया।


एथलेटिक्स में भारत को 26 मेडल


बैडमिंटन में सात भारतीय खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गए हैं। एथलेटिक्स के ट्रिपल जंप में कार्तिक ने गोल्ड जबकि मोहम्मद सालाहू ने सिल्वर जीता। महिला कैटेगरी में शिवा अन्बारासी ने सिल्वर मेडल जीता। एथलेटिक्स में भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक 10 गोल्ड सहित 26 मेडल जीते हैं। मुकाबले 10 दिसंबर तक होने हैं। इसमें 7 देशों के 2715 खिलाड़ी उतर रहे हैं।