टी-20 / दीपक चाहर ने 3 दिन में दूसरी हैट्रिक ली, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विदर्भ के खिलाफ 4 विकेट झटके

खेल डेस्क. भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मंगलवार को विदर्भ के खिलाफ 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक भी ली। राजस्थान के लिए खेलते हुए चाहर ने तीन ओवर में 18 रन देकर चार विकेट लिए। इस दौरान एक मेडन ओवर भी किया। चाहर ने रविवार को ही बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज के आखिरी मैच में हैट्रिक सहित 6 विकेट लिए थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।


चाहर ने दर्शन निलकंडे, श्रीकांत वाघ और अक्षय वाडेकर को लगातार तीन गेंदों पर आउट किया। उनके प्रदर्शन की बदौलत राजस्थान ने विदर्भ को 99 रन पर रोक दिया। बारिश के कारण मैच को 20 की जगह 13 ओवर का कर दिया गया। विदर्भ के नौ बल्लेबाज आउट हुए। उसके लिए अक्षय कोल्हर ने सबसे ज्यादा 24 रन बनाए।