खेल डेस्क. भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने जा रहे इंदौर टेस्ट से पहले बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक ने कहा है कि नई जिम्मेदारी से उनकी बल्लेबाजी पर कोई असर नहीं होगा। उनका कहना है कि बल्कि इससे उनकी टीम को भारत के खिलाफ बढ़त लेने में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि कप्तानी से मुझे अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलेगी। वहीं शाकिब के टीम में नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि वे अकेले दो खिलाड़ियों के बराबर हैं और इससे काफी असर पड़ेगा। शाकिब पर दो साल (एक साल निलंबित) का बैन लगने के बाद मोमिनुल को उनकी जगह पर टीम का नया कप्तान बनाया गया है।
मोमिनुल ने कहा, 'मैं सिर्फ इस बात की वजह से दबाव महसूस नहीं कर रहा है कि मुझे टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। कप्तानी मिलने से पहले मैं जिस तरह से बल्लेबाजी करता था, मैं आगे भी उसी तरह से बल्लेबाजी करता रहूंगा।' 'मैं हमेशा सकारात्मक पहलुओं के बारे में सोचने की कोशिश करता हूं। कप्तान बनने के साथ में कुछ सकारात्मक चीजें भी हैं। खेल के बारे में आपका ज्ञान बढ़ता है। एक खिलाड़ी के रूप में आप अधिक जिम्मेदार बनते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि इससे मुझे अपना प्रदर्शन सुधारने में मदद मिलेगी।'
भारत का सामना करने के लिए तैयार हैं
भारतीय टीम की तारीफ करते हुए मोमिनुल ने कहा, 'भारत एक ऐसी टीम है जो विभिन्न विरोधियों विभिन्न तरीकों से चुनौती दे सकती है। हो सकता है कि वे हमें स्पिन आक्रमण से चुनौती दें। हम भारत की ओर से होने वाले स्पिन या पेस दोनों ही तरह के अटैक का सामना करने के लिए तैयार हैं। निश्चित रूप से ये हमारे लिए कठिन होगा, लेकिन हम इसका सामना करने की तैयारी कर रहे हैं।'
टीम को लेकर योजना नहीं बनाई
विराट कोहली ने तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान से टीम को खतरा बताया था, हालांकि मोमिनुल ने ये नहीं बताया कि वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं। उन्होंने कहा, 'हमने टीम को लेकर कोई योजना नहीं बनाई है, और अबतक प्लेइंग इलेवन का चयन भी नहीं किया गया है। अगर वे खेलेंगे तो आपको कल (गुरुवार) पता चल जाएगा।'
शाकिब को दो खिलाड़ियों के बराबर बताया
शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल जैसे दो बड़े खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने को लेकर मोमिनुल ने कहा, 'मुझे लगता है कि तीन खिलाड़ी गायब हैं, क्योंकि शाकिब भाई दो खिलाड़ियों के बराबर हैं। हां, उनका नहीं होना चुनौतीपूर्ण रहेगा। लेकिन अब इस बारे में बहुत कुछ सोचने की गुंजाइश नहीं है। हमें आगे बढ़ना होगा। मुझे लगता है कि उनके नहीं होने से हर खिलाड़ी ज्यादा फोकस्ड है और अतिरिक्त जिम्मेदारी के साथ खेलेगा।'
पिछले सालों में खिलाड़ियों की मानसिकता बदली
साल 2000 में टेस्ट खेलने का दर्जा मिलने के बाद से अबतक बांग्लादेश क्रिकेट में आए परिवर्तन को लेकर मोमिनुल ने कहा, 'मुझे लगता है खिलाड़ियों की मानसिकता बदल चुकी है। खिलाड़ी अधिक अनुशासित हो चुके हैं। इसके अलावा वे पांच दिवसीय मैच खेलने के लिए ज्यादा उत्सुक भी हैं।'
पहली बार टेस्ट कप्तानी करेंगे मोमिनुल
28 साल के मोमिनुल बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अबतक 36 मैचों में 2613 रन बनाए हैं। मोमिनुल को किसी बड़ी घरेलू टीम के नेतृत्व का अनुभव तक नहीं है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम की कप्तानी सौंप दी गई।